चंदौली, अक्टूबर 9 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। बीते एक सप्ताह से बिजली उपकेन्द्र बारिश के पानी से जलमग्न है। विभागीय अधिकारियों के प्रयास के बाद भी पानी निकासी नहीं हो पाया है। पानी की नमी के कारण तहसील उपकेन्द्र का इनकमिंग केबिल बाक्स जल जाने से सकलडीहा सहित आधा दर्जन कस्बा अंधेरे में डूब हुआ है। विभागीय अधिकारी पानी में होकर बिजली मरम्मत कार्य में जुटे हुए है। जल्द आपूर्ति शुरू होने की उम्मीद है। विभागीय अधिकारियों के सूचना देने के बाद भी बिजली उपकेन्द्र की बाउंड्री नहीं होने और बारिश के पानी का निकासी के लिये नाला की खोदाई नहीं हुई। जिससे तहसील और ग्रामीण बिजली उपकेन्द्र और स्विच यार्ड बीते एक सप्ताह से जलमग्न है। जिसके बाद भी बिजली आपूर्ति करना जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं। दो दिन पूर्व तहसील और पंचायत विभाग के अधिकारी नाला खो...