चंदौली, मई 9 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा इंटर कॉलेज गेट के सामने से सकलडीहा रेलवे स्टेशन को जाने वाले मार्ग पर पानी भर गया है। इससे पूरी सड़क झील में तब्दील हो गयी है। आरेाप है कि कुछ दुकानदारों की ओर से नाला अतिक्रमण कर दुकान का चबुतरा बना दिये जाने से नाला की साफ सफाई नहीं हो पा रही है। जिससे पानी नहीं निकल पा रहा है। बरसात और गंदा नाला का पानी सड़क पर होने के कारण निकासी की समस्या बनी हुई। शिकायत के बाद भी तहसील और पुलिस प्रशासन के अधिकारी अनजान बने हुए है। जिसे लेकर राहगीर और छात्राओं में आक्रोश पनपने लगा है। सकलडीहा इंटर कॉलेज गेट पर कभी गंदा नाले का पानी तो कभी बरसात हो जाने से सड़क झील में तब्दील हो जाती है। आरोप है कि ग्राम सभा की ओर से बनाए गए नाले पर कुछ दुकानदारों की ओर से अतिक्रमण कर चबुतरा बना लिये जाने से साफ सफाई...