कटिहार, सितम्बर 15 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि सकर माउथ कैट फिश नदियों की स्वच्छता और जलीय पारिस्थितिकी तंत्र के लिए खतरा है l हाल के दिनों में जिले से होकर बहने वाली नदियों में सकर माउथ कैट फिश का मिलना नदी प्रदुषण को लेकर खतरा है l एक्वेरियम ट्रेड का बढ़ता प्रचलन भी इसका प्रमुख कारण है l एक्वेरियम में अलग अलग प्रजाति की मछली शौकीन लोग पालते हैं l इसमें कैट फिश भी होती है l एक्वेरियम के मछलियों के बड़े होने पर कारोबारी और इसे पालने वाले जलस्रोतों में छोड़ देते हैं l जलस्त्रोत के माध्यम से कैट फिश नदियों तक पहुँच जाती है l अन्तर राष्ट्रीय स्तर के जर्नल बायोस्केन में भी शोधकर्ताओं ने कैट फिश को लेकर चौकाने वाले खुलासे किए हैं l स्थानीय नदियों में भी पकड़ी गई है कैट फिश चार दिन पूर्व कोलासी के समीप कारी कोसी में मछुआरे को जाल में सकर माउथ कैट ...