बिहारशरीफ, अगस्त 17 -- सकरौढ़ा शिविर में 312 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच दी गयी दवाएं पपरनौसा सूर्य मंदिर तालाब परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नूरसराय प्रखंड के सकरौढ़ा गांव में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगा। इसमें 312 लोगों की ईसीजी, रक्तचाप, मधुमेह व अन्य स्वास्थ्य जांच की गयी। वहीं जांच के बाद 118 रोगियों को दवाएं भी दी गयीं। इस शिविर की खासियत रही कि इसमें कई लोगों का हौम्योपैथ से भी इलाज किया गया। इस दौरान लोगों ने पपरनौसा सूर्य मंदिर तालाब परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। रोटरी क्लब नालंदा के अध्यक्ष डॉ. अवधेश कुमार ने कहा कि आज के समय में मधुमेह और रक्तचाप आम बीमारी होती जा रही है। शुरुआती दौर में भले ही यह बीमारी परेशान न करे। लेकिन, बाद में इसके चलते...