खगडि़या, मई 8 -- इश्तिहार चिपका कर आत्मसमर्पण करने की दी चेतावनी बेलदौर, एक संवाददाता पुलिस ने थाना क्षेत्र के पचौत एवं कुर्बन पंचायत के महद्दीपुर गांव में फरार वारंटियों के घर पर मंगलवार को अलग-अलग समय में पहुंचकर ढोल नगाड़े बजाकर इश्तिहार चिपकाया। चिपकाए गए इश्तिहार में फरार अभियुक्तों को पांच दिनों के अंदर आत्मसमर्पण करने अन्यथा इसका उल्लंघन करने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पचौत गांव निवासी बेलदौर थाना कांड संख्या 153/23 के आरोपी राजेश राम की पत्नी रीना देवी, पुत्री संगो देवी एवं पुत्र वधू रीना देवी फरार चल रही हैं, जबकि महद्दीपुर गांव निवासी शंभु सिंह के पुत्र सचिन सिंह आर्म्स एक्ट के तहत थाना में दर्ज मामले में फरार चल रहा है। फरार वारंटियो पर कोर्ट से कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करने के...