अलीगढ़, जुलाई 3 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। जयगंज से जुड़े पीली कोठी के पास करीब 200 वर्ष पुराना राज राजेश्वर मंदिर है। वैसे तो मंदिर के इतिहास के बारे में किसी को जानकारी नहीं है। लेकिन दो सौ वर्ष पूर्ण मंदिर का जीर्णोंद्धार हुआ था। यहां पर दो स्वयंभू शिवलिंग है। यहां पर आने वाले भक्त सकरे रास्तों में भरे बारिश के पानी से जूझते हुए निकलते हैं। मंदिर के आस पास का हिस्सा ऊंचाई पर है। इसके चलते यहां पर पानी नहीं भरता। लेकिन यहां पर आने वाले रास्ते निचले इलाकों से होकर आते हैं। सावन की बारिश में यहां की गलियां लबालब रहती हैं। बाबरी मंडी में बारिश के बाद देर तक पानी जमा रहता है। इस रास्ते से भी भक्त यहां पर आते हैं। शिव रात्रि में यहां से बाबा का डोला निकलता है। सावन महीने में विभिन्न झांकियां सजाई जाती है। सैकड़ो की संख्या में भक्त झांकी ...