गंगापार, जुलाई 9 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जसरा बाईपास निर्माण कार्य में लगी एक टेलर ट्रक का चक्का धसने और निकलते समय एक घर में हल्का सा छू जाने से खफा घर मालिक ने ट्रक चालक को गाली गलौज करते हुए ट्रक के अंदर रखे पच्चीस हजार रुपए ले लिया । चालक गिड़गिड़ाता रहा लेकिन आरोपी धमकी देते हुए चला गया। पीड़ित ट्रक चालक ने उक्त बात मुंशी से बताई तो उसने घूरपुर थाने पहुंच शिकायत की। घूरपुर थाना क्षेत्र हे खटगिया गांव निवासी राजीव मिश्र पुत्र राम बाबू शक्ति इंटर प्रायजेज का मुंशी है। उनका आरोप है कि जसरा बायपास निर्माण कार्य में उसकी देखरेख में कंपनी की दस गाड़िया लगी हैं। आरोप है कि सोमवार की रात्रि एक गाड़ी मोरंग लादकर भीटा गांव की ओर से जसरा बायपास निर्माण स्थल की ओर सामग्री लादकर चालक शेष मणि पुत्र सूरज प्रसाद निवासी ऊंचाहार रायबरेली जा रहा ...