हजारीबाग, फरवरी 14 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के सक्रेज में बुधवार को अम्बेडकर रविदास समाज के तत्वावधान में संत शिरोमणि गुरु रैदास की 648 वीं जयंती धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। वहीं बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में बडी संख्या में अम्बेडकर रविदास समाज के ग्रामीण श्रद्धालु जन प्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित हुए। कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ करते हुए संत शिरोमणि रैदास की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया। साथ ही उनके बताए मार्गों और आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप पहुंचे चन्दवारा पूर्वी जिला परिषद सदस्य महादेव राम ने संत शिरोमणि गुरु रविदास की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्गों पर चलने और आदर्शों का ...