मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- कुढ़नी। मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन पर सकरी सरैया नहर चौक से उत्तर बस से कुचलकर सकरी सरैया निवासी बैद्यनाथ राय की मौत हो गई। घटना रविवार रात की है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है। इधर, हादसे की सूचना के बाद मौके पर तुर्की थाना पुलिस पहुंची। हालांकि, गुस्साए लोग सड़क जाम हटाने को तैयार नहीं हुए। लोगों का कहना था कि यहां पर बराबर दुघर्टना हुआ करती है। देर रात तक सड़क से जाम नहीं हटा था। पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधि जाम हटवाने में जुटे थे। पंचायत के मुखिया श्रीकांत ने बताया कि बैद्यनाथ राय सकरी सरैया चौक से घर जा रहे थे। उसी क्रम में मुजफ्फरपुर से पटना जा रही यात्री बस बैद्यनाथ राय को कुचलते हुए भाग निकली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...