मधुबनी, जुलाई 9 -- पंडौल। जिले में बंद पड़ी चीनी मिलों को फिर से चालू करने की वकायत की जा रही है। जिसको लेकर एसबीआई कैप्स की चार सदस्यीय टीम सकरी चीनी मिल पहुंची। मंगलवार को सकरी चीनी मिल के प्रांगण में सकरी, रैयाम व लोहट चीनी मिल के महाप्रबंधक पुष्कर राज ने बताया कि गन्ना उद्योग विभाग ने सकरी और रैयाम चीनी मिलों की संपत्ति का दोबारा मूल्यांकन कराने का फैसला किया है। इसके लिए विभाग ने एसबीआई कैप्स, कोलकाता के जरिए यह काम करने का फैसला लिया है। जिसके बाद चार सदस्यीय मूल्यांकन टीम सकरी चीनी मिल पहुंची है। ज्ञात हो कि पहले भी 2006 में एसबीआई कैप्स ने राज्य की 15 मिलों का पुर्नमूल्यांकन किया था। गन्ना उद्योग विभाग अब सकरी और रैयाम चीनी मिलों का दोबारा मूल्यांकन करा रही है। इससे यहां गन्ना आधारित उद्योग लगाने की योजना है। एसबीआई कैप्स के द्वारा...