मधुबनी, मई 16 -- पंडौल,एक संवाददाता। सकरी थाना क्षेत्र के रैयाम बलिया में एक युवक की गला रेत अधमरा कर फेंक दिया गया। गुरुवार की सुबह सकरी थाना से करीब 15 किमी दूर रैयाम बलिया में सड़क किनारे सुनसान जगह पर नग्न अवस्था में युवक मिला, जिसका गला काट दिया गया था। युवक गंभीर रूप से जख्मी अवस्था पड़ा हुआ था। घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है। लोगों ने अधमरा युवक को देख सकरी थाना को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर डायल 112 समेत सकरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में युवक को इलाज के लिए सकरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी युवक की पहचान माझीगामा निवासी,थाना केवटी जिला दरभंगा के रूप में हुई है। सकरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर काफी खून गिरा हुआ मिला है। वहां गाड़ी के चक्के का निशान है। इससे प्रतीत...