मधुबनी, नवम्बर 26 -- पंडौल। सकरी थाना क्षेत्र में एक युवक की गला रेतकर हत्या किए जाने को लेकर मृतक की मां सुनीता देवी के आवेदन पर थाना में तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। सुनीता देवी ने पुलिस को बताया कि घटना रविवार को हुई थी उससे एक दिन पहले शाम करीब 6 बजे उनका पुत्र अजीत उर्फ गुड्डू मंडल पूजा का तेल लाने घर से निकला था, लेकिन वह देर रात तक वापस नहीं लौटा। अगले दिन परिजनों ने खोजबीन शुरू की। खोज के दौरान एक दुकानदार आनंद ने बताया कि अजीत पिछली शाम उसकी दुकान के पास खड़ा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल से दो युवक आए और उसे अपने साथ ले गए। सुनीता देवी के अनुसार, उन्होंने आनंद से थाने छोड़ने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद वे पड़ोसी रंजीत मंडल के साथ थाने पहुंचीं और गुमशुदगी की सूचना दी। उसी समय पुलिस ने बताया कि सोमवार ...