मधुबनी, सितम्बर 12 -- झंझारपुर। क्षेत्र में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने और आवाजाही को सुगम बनाने के लिए एक और बड़ी पहल हुई है। सकरी- झंझारपुर-फारबिसगंज के 129 किलोमीटर लंबे रेलखंड को अब दोहरीकरण (डबलिंग) किया जाएगा। रेलवे ने इसके सर्वे को मंजूरी दे दी है, जिस पर तीन करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस परियोजना से ट्रेनों की आवाजाही में काफी सुधार होगा और यात्रा का समय भी बचेगा। दोहरीकरण से एक साथ दोनों दिशाओं में ट्रेनें चल सकेंगी, जिससे ट्रेनों के विलंब होने की समस्या कम होगी। यह कदम इस क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। समस्तीपुर के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्र ने इसकी पुष्टि कर दी है और बताया कि यात्रियों की सुलभ व सुगम यात्रा के लिए रेलवे प्रतिबद्ध है। मिथिलांचल और सीमांचल क्षेत्रों के लिए रेलवे की तरफ से एक के बाद एक तीन बड़ी सौगातें मि...