जहानाबाद, अक्टूबर 5 -- अरवल, निज संवाददाता। परासी थाना क्षेत्र के सकरी खुर्द में अनुसूचित जाति के युवक 19 वर्षीय सचिन कुमार के साथ 2 अक्टूबर की शाम में मारपीट की गई। मारपीट में जख्मी युवक को सदर अस्पताल लाया गया जहां पर इलाज कराया गया। उसके बाद जख्मी के द्वारा लिखित आवेदन अनुसूचित जाति जनजाति थाना में दिया गया। थाना में दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि हमको टारगेट करके कुछ लोगों के द्वारा मारपीट किया गया है एवं चाकू मारकर जख्मी किया गया है। साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई है। अनुसूचित जाति जनजाति थानाध्यक्ष जुली कुमारी ने बताया कि मारपीट की घटना में जख्मी सचिन कुमार के आवेदन पर सभी पर केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना में जो भी शामिल हैं, उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...