मुजफ्फरपुर, मई 24 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के सरैया निवासी सीएसपी संचालक राजीव कुमार को सकरा पुलिस ने तुर्की से बरामद किया है। वह 19 मई की रात से गायब था और उनका मोबाइल भी बंद था। थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि राजीव कुमार मानसिक तनाव में आकर गायब हुआ था। तुर्की पुलिस ने एक ढाबा से लावारिस बाइक बरामद की थी। युवक बाइक की खोजबीन करने लगा तो तुर्की पुलिस उसे हिरासत में ले लिया। उसके बाद सकरा पुलिस को सूचना दी। कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद शनिवार को उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। मामले को लेकर राजीव की मां ने सकरा थाना में मामला दर्ज कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...