मुजफ्फरपुर, फरवरी 6 -- सकरा, हिन्दस्तान संवाददाता। सकरा वाजिद पंचायत का यूनिसेफ और लीछील संस्था के दिल्ली, ओडिशा, बिहार की संयुक्त टीम ने गुरुवार को भ्रमण किया। इस दौरान टीम ने टॉयलेट क्लीनिक के कार्यों व जीविका दीदियों द्वारा किये जा रहे स्वच्छता कार्यों का निरीक्षण किया। टीम में यूनिसेफ के अंद्रेव नारकोट, जोशन सडोसी, सूरज, प्रभाकर समेत दो दर्जन लोग शमिल थे। जीविका दीदी के साथ बैठक कर स्वच्छता अभियान और शौचालय निर्माण पर विस्तार से सी चर्चा कर जानकारी ली। जीविका दीदी ने टीम को बताया कि पुराने व क्षतिग्रस्त होकर बेकार पड़े शौचालय को कम खर्च में मरम्मत और जीर्णोद्धार कर उपयोग करा रहे हैं। इस मौके ओर डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, बीडीओ मनोज कुमार, प्रमुख मो. नूर आलम, मुखिया अजय कुमार, डीपीएम अनिशा कुमारी, रंजीत कुमार, रवि कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दु...