मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सकरा में 16 गुंडा बैंक कार्यरत हैं, पर इसकी कोई सूचना जिला प्रशासन को नहीं है। इन बैंकों के 500 से अधिक एजेंट गांव-गांव में घूमकर रुपये वसूली के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। गुंडा बैंक के एजेंट वसूली के लिए प्रताड़ना की सारी हदें पार कर रहे हैं। फिर भी उन पर कोई प्रशासनिक लगाम नहीं है। नवलपुर मिश्रौलिया में तीन बेटियों संग अमरनाथ राम के सामूहिक आत्महत्या की घटना के बाद सिटी एसपी कोटा किरण के नेतृत्व में टीम ने बीते बुधवार को 14 फाइनेंस कंपनियों की जांच की थी। वहीं, गुरुवार को सकरा थानेदार सुखबिंदर ने 10 अन्य गुंडा बैंकों की जांच की। सिटी एसपी के नेतृत्व में की गई जांच की रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है। जबकि, थानेदार के नेतृत्व में की गई जांच की रिपोर्ट अभी जिला प्रशासन को नहीं भेज...