मुजफ्फरपुर, मई 13 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के सबहा-जहांगीरपुर सड़क पर सकरा फरीदपुर गांव के पास मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने दो लोगों से 2.25 लाख छीन लिया। बदमाशों ने रिटायर शिक्षक से 1.75 लाख तो किसान से 50 हजार रुपये की छिनतई की। दोनों से सकरा थाने में मामले की शिकायत की है। घटना की सूचना पर पुलिस ने हाईस्पीड बाइक सवार तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। पहली घटना मुरौल प्रखंड के बसंतपुर बखरी गांव निवासी रिटायर शिक्षक मोहनलाल पासवान के साथ हुई। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह सकरा स्थित एसबीआई की शाखा से 1.75 लाख रुपये निकालकर पुत्र रौशन कुमार के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। रुपये को झोला में रखकर हाथ में लटकाकर रखा था। इसी बीच सकरा फरीदपुर गांव के पास पीछे से बाइक सवार तीन ...