मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सकरा में इस बार बड़ी संख्या में लोग पश्चिम बंगाल से आने वाली ट्रेनों से वोट देने के लिए लौटे हैं। गुरुवार सुबह में काठगोदाम से आई ट्रेन से बड़ी संख्या में लोग सकरा स्टेशन पर उतरे। इससे मतदान केंद्रों पर पुरुषों की कतार बड़ी दिखी। हालांकि, इस बार भी महिला मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखा। यहां मतदान के बाद भी चुप्पी साध रखीं महिलाओं का वोट इस बार भी निर्णायक साबित होगा सकरा के मुरौल प्रखंड कार्यालय के सामने रा.कृ.शिवनंदन उच्च मा. वि. में चार बूथ हैं। मुरौल में कुशवाहा, यादव, मुस्लिम और सहनी वोटर की बहुलता है। स्थानीय लालबाबू राय ने बताया कि वे लोग बिहार के भविष्य के लिए मतदान कर रहे हैं। हालांकि, वह क्रॉस वोटिंग को लेकर बहुत अधिक आश्वस्त नहीं दिखे। उनका मानना है कि लड़ाई काफी नजदीकी है। ...