मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मिश्रौलिया पंचायत के वार्ड 16 चकअजमेरी गांव के सौ से अधिक महिला एवं पुरुषों ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि साजिश के तहत जिंदा व्यक्ति को मृत बताकर मतदाता सूची से नाम काट दिया गया है। मो. तसलीम, मो. अखलाक अंसारी आदि ने बताया कि नाम जोड़ने के लिए बीएलओ द्वारा प्रमाणपत्र मांगने पर दिया गया था, फिर भी वार्ड के करीब डेढ़ सौ से अधिक लोगों का नाम काट दिया गया है। अब आवासीय प्रमाण पत्र की मांग की जा रही है, जबकि प्रखंड सह अंचल कार्यालय द्वारा दस से 15 दिनों में प्रमाणपत्र जारी किया जाता है। इस कारण सूची में नाम दर्ज होना मुश्किल लग रहा है। आक्रोशित लोगों ने बताया कि बीडीओ से शिकायत करने आए थे। इस बीच कर्मचारियों ने प्रखंड परिसर से भागने की धमकी देने लगे। प...