मुजफ्फरपुर, मार्च 8 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। बरियारपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर हाईस्कूल स्थित इलेक्ट्रिक दुकान पर शनिवार की शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग की। गनीमत रही कि दुकानदार श्यामसुंदर कुमार उर्फ बबलू दुकान पर नहीं था। वह बगल में मिट्टी भराई का काम देख रहा था। सूचना पर डीएसपी पूर्वी दो सकरा मनोज कुमार सिंह ने पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है। मामले को लेकर दुकानदार ने थाना में आवेदन दिया है। इसमें रामपुर भसोन निवासी पंसस पति दीपक सिंह और उसके पुत्र प्रकाश सिंह को आरोपित किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बाइक सवार पिता-पुत्र दुकान के सामने आकर धमकी देते हुए दो फायरिंग की। पकड़ने के लिए खदेड़ा तो भाग गया। प्रकाश सिंह ने घर जाकर फोन पर हत्या की धमकी दी है। बताया कि पूर्व में अवैध मिट्टी खनन क...