मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। रजिस्ट्री ऑफिस परिसर में शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने मझौलिया निवासी शिक्षक रामकुमार से 30 हजार रुपये झपट लिया। इस दौरान शिक्षक सड़क पर गिरकर चोटिल हो गए। वे मझौलिया स्थित सरकारी विद्यालय में कार्यरत हैं। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। बताया कि एसबीआई सकरा शाखा से 30 हजार रुपये की निकासी कर प्लास्टिक के थैले में रखा। थैला में चेकबुक और एलआईसी की रसीद भी थी। बैंक से निकलकर सकरा प्रखंड कार्यालय में बीएलओ की बैठक में भाग लेने जा रहा था। जल्द पहुंचने के लिए रजिस्ट्री परिसर होकर जा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर थैला छीन लिया। इस दौरान वे सड़क पर गिर गए, जब तक कुछ समझ पाते बदमाश फरार हो गए। सकरा थाना प्रभारी प्रियंका कुमारी ने बताया कि शिक्षक से तीस हजार रुपये झ...