मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : सकरा में 2020 का विधानसभा चुनाव जदयू के अशोक कुमार चौधरी ने सिर्फ 1537 वोटों के अंतर से जीती थी। कमाल देखिए। इसी सीट और जदयू की टिकट से ही उनके बेटे आदित्य कुमार ने इस बार 10 गुना अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज करा सीएम नीतीश कुमार की झोली में यह सीट डाल दी। उस चुनाव में आदित्य के पिता अशोक चौधरी से नजदीकी मुकाबले में उमेश कुमार राम को हार का सामना करना पड़ा था। उनके लिए उसका बदला लेने का यह सुनहरा मौका था, मगर ऐसा फिर हो न पाया। 64 साल के उमेश कुमार पर उनसे आधी से भी कम उम्र वाले 30 वर्षीय आदित्य कुमार को जनता ने अपना विधायक चुन लिया। जदयू के इस बार त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे होने की चर्चा थी, लेकिन सारे कयासों और अटकलों पर भी पानी फिर गया। मुजफ्फरपुर जिले की यह सुरक्षित सीट है। पिछली...