मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुजफ्फरपुर समस्तीपुर हाइवे पर बिशुनपुर बघनगरी गांव में सोमवार देर शाम पिकअप ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में रघुनाथपुर दोनमा निवासी संदीप कुमार राय (25) की मौत हो गई, जबकि टायर दुकानदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया। दुर्घटना के बाद पिकअप छोड़कर चालक भाग गया। पिकअप लेकर चालक चुनाव ड्यूटी में तैनात अर्द्धसैनिक बल के लिए सब्जी खरीदने सकरा गया था। सूचना पर पहुंचे थानेदार ने लोगों को समझाकर शांत कराया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले संदीप के पिता संजीवन राय उर्फ शेरू की मौत हो गई थी। संदीप का बड़ा भाई हैदराबाद में रहकर नौकरी करते हैं। उन्हें घटना की सूचना दे ...