मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- बंदरा, एक संवाददाता। सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी पंचायत भवन के पास शनिवार को ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। इसमें पीयर थाने के सिमरा निवासी सुखदेव महतो के पुत्र रत्नेश कुमार निराला (27) की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से गंभीर हालत में चिकित्सकों ने मेडिकल रेफर कर दिया। परिजन उसे मुजफ्फरपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। एसकेएमसीएच पहुंचने डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया। हालांकि, चालक भागने में सफल रहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। रत्नेश के बड़े भाई कमलेश कुमार ने पुलिस को बताया कि दिन के करीब चार बजे बाइक से वह सकरा के लिए निकला था। इसी दौरान पिलखी पुल चौक से कुछ दूर पूरब पूसा रोड में ट्रक ने रौंद...