मुजफ्फरपुर, मई 6 -- सकरा/मुरौल, हिटी। सकरा और मुरौल प्रखंड में सोमवार देर रात आई आंधी-बारिश से भारी क्षति हुई। सकरा प्रखंड की सकरा वाजिद पंचायत के रघुवरपुर गांव में कदम का विशाल पेड़ उखड़कर एक झोपड़ी पर गिर गया। इसमें गृहस्वामी जितेंद्र राय व उनके परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। वहीं, उनके दो मवेशी की पेड़ के नीचे दबने से मौत हो गई। जबकि, तीसरा गंभीर रूप में जख्मी हो गया। इसके अलावा तेज हवा के कारण सुस्ता गांव में एक घर का एलवेस्ट्स उड़कर काफी दूर चला गया। क्षेत्र में अनेकों पेड़ उखड़कर और टूटकर गिर गए। मुरौल के मीरापुर में विशाल पीपल का पेड़ मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग पर गिर गया। इससे मार्ग में आवागमन बाधिक हो गया। मंगलवार को ग्रामीणों ने काटकर पेड़ को हटाया। इसके बाद रोड में वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। आंधी से आम, लीची और मकई के फसलों को भी काफ...