मुजफ्फरपुर, मई 3 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिराजाबाद निवासी छात्र प्रिंस कुमार उर्फ अंशु की खुदकुशी मामले में पिता संतोष कुमार राय के आवेदन पर सकरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें मुखिया के भाई मनोहरपट्टी निवासी सुधांशु कुमार पासवान, सुभाष कुमार, विवेक कुमार, मंडई निवासी रवि कुमार, नितेश कुमार और मछही निवासी गुलशन कुमार को नामजद किया है। थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि छात्र की मौत मामले में पिता के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है, जिसमें मुखिया के भाई सहित छह को अभियुक्त बनाया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि छात्र प्रिंस कुमार दूध लाने मंडई मदरसा चौक के पास गया था, जहां आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की। बेवजह पिटाई से आहत छात्र ने रात में घर में फंदा से लटककर खुदकुशी कर ली थी।

हिं...