मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता थाना क्षेत्र के भेरगरहा चौक के पास सोमवार को घर के सामने खड़े बुजुर्ग को कार ने रौंद दिया। इसमें स्व. जतहु पासवान के पुत्र मौजे पासवान (65) की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के जुटने से पहले चालक कार लेकर मुजफ्फरपुर की ओर भाग गया। बुजुर्ग की मौत से आक्रोशित लोगों ने बांस और लकड़ी रखकर हाइवे को जाम कर हंगामा करने लगे। जाम के कारण करीब एक घंटे तक आवागमन ठप रहा। इस दौरान हाइवे पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। सूचना पर पहुंचे पूर्व मुखिया सोहन प्रसाद , उपमुखिया अरविंद कुमार राय, सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल, एसआई मो. आफताब आलम ने आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम समाप्त कराया। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मौजे पासवान सुबह में मजदूरी करने गांव में गए थ...