मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- फोटो: मुजफ्फरपुर, हिप्र। सकरा के उद्यान रत्न सोनू निगम कुमार ने नौ महीने में अपने बगान में 80 किलो का जी-9 किस्म का केला तैयार किया है। सोनू ने बताया कि यह केला गाय के गोबर खाद से तैयार किया गया है। इस केला के घौद में 292 छीमी हैं। उन्होंने कहा कि इस केले की खेती के समय से की जाए तो छठ के समय इस केले की अच्छी कीमत मिलेगी। अगर किसान जी-9 केले की खेती अच्छी तरीके से करें तो हमे दूसरे प्रदेश के केले पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...