मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को कांग्रेस के स्टार प्रचारक सांसद रणदीप सुरजेवाला ने सकरा में रोड शो किया। मारकन चौक से दरधा तक करीब 10 किलोमीटर लंबा रोड शो विभिन्न गांवों से होकर गुजरा। इस क्रम में स्थानीय लोगों से मुखातिब सुरजेवाला ने कांग्रेस प्रत्याशी उमेश राम के लिए समर्थन मांगा। कहा कि लोग दो दशकों से डबल इंजन के कुशासन से लोग आजिज हो चुके हैं। इस बार महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। रोड शो में एआईसीसी की पर्यवेक्षक डॉ. सुधा प्रसाद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल, जिला प्रवक्ता समीर कुमार व अन्य मौजूद रहे। इससे पूर्व पटना से सड़क मार्ग से पहुंचे सांसद रणदीप सुरजेवाला के रामदयालुनगर पहुंचने पर पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में फूल-माला के ...