मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरियारपुर थाना क्षेत्र के बाजिदपुर अशोक गांव में रविवार की देर शाम करंट लगने से नगीना भारती की पुत्री अंजना रंजन भारती (15) की मौत हो गई। छात्रा हीराकमला हाईस्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा थी। पिता नगीना भारती ने बताया कि घर में झाड़ू लगाने के बाद वह मोबाइल को चार्ज में लगाने गई थी। मोबाइल चार्ज में लगाने के दौरान करंट की चपेट में आ गई। आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल सकरा ले गए, वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। डॉ. फजल अहमद ने बताया कि किशोरी को इलाज के लिए लाया गया था। उसकी रास्ते में ही मौत हो गई थी। बिना पोस्टमार्टम कराए परिजन शव लेकर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...