मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 27 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सकरा फरीदपुर रजिस्ट्री गेट के निकट घर में शनिवार की शाम अलाव ताप रहे रामनाथ सिंह (70) की झुलसने से मौत हो गई। उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां रात करीब दस बजे दम तोड़ दिया। अलाव तापने के दौरान गिरने से वे गंभीर रूप से झुलस गए थे। स्थानीय दुकानदारों ने घर से धुआं उठता देखकर दौड़े तो देखा कि रामनाथ सिंह अलाव की आग में गिरे हुए थे। उसके बाद आनन-फानन में सकरा अस्पताल ले गए। वहां से मेडिकल रेफर कर दिया गया था। दुकानदारों ने बताया कि घर में पति-पत्नी ही रहते थे। मृतक मैकेनिक थे। उनके दो पुत्र गणेश कुमार सिंह और मनीष कुमार सिंह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मुजफ्फरपुर शहर में रहते हैं। दोनों भाई अस्पताल पहुंच चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...