मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- सकरा। मंसूरपुर गांव में सोमवार को शहीद यादगार समिति कार्यालय के प्रांगण में सामूहिक बलिदान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शहीद खुदीराम बोस सहित पटना सचिवालय के सामने झंडा फहराने वाले सात अमर शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। समिति के अध्यक्ष सोहन लाल आजाद ने कहा कि आजादी की लड़ाई में सबसे कम उम्र के शहीद होनेवाले क्रांतिकारी खुदीराम बोस थे। देश के युवाओं को शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए उनकी जीवन से प्रेरणा लेना होगा। इस मौके पर प्रदीप पोद्दार, धर्मवीर कुमार, रेणु देवी, भावना भारती, राजेश राम, पूजा कुमारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...