मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- मुजफ्फरपुर/सकरा। पातेपुर प्रखंड के बलिगांव थाने के चिकनौटा में ताजपुर मुजफ्फरपुर एनएच 28 पर गुरुवार की रात करीब नौ बजे सकरा थाने के मिश्रौलिया निवासी मक्का कारोबारी दीपक साह (40) को लूटपाट के विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मार दी। दीपक साह ताजपुर से अनाज बेचकर घर लौट रहे थे। वे खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर गए। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए। गोली दीपक के सीने में लगी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष डीके महतो ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। परिजनों ने व्यवसायी को मुजफ्फरपुर शहर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह मक्का बे...