मुजफ्फरपुर, फरवरी 18 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सकरा के बिशनपुर बघनगरी गांव के युवक विजय साह (40) की मौत सोमवार को पूसा में डंपर से कुचलकर हो गया। उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद पूसा पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। वह अपने ससुराल पूसा के रेपुरा गांव में परिवार के साथ रहता था। मंगलवार को युवक के शव के गांव आते ही घर में चीख-पुकार मच गई। गांव में मातम छा गया। हालांकि उसका दाह संस्कार उसके ससुरालवालों ने ही किया। मुखिया प्रतिनिधि बबलू कुमार ने बताया कि विजय गांव निवासी नरेश साह का पुत्र था। उसका दाह संस्कार ससुराल में ही किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...