मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 9 -- सकरा/कांटी। जदयू के पूर्व विधायक अशोक कुमार चौधरी (58) का सोमवार की रात निधन हो गया। वे पटना स्थित मेदांता में भर्ती थे। किडनी की समस्या के कारण लंबे समय से वे डायलिसिस पर चल रहे थे। परिजनों ने बताया कि चार दिसंबर को अस्वस्थ होने पर उन्हें मुजफ्फरपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से मेदांता अस्पताल ले गए थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। पूर्व विधायक अपने पीछे तीन पुत्र अमित कुमार, अमितेश कुमार और आदित्य कुमार सहित भरपूरा परिवार छोड़ गए हैं। अशोक कुमार चौधरी के पुत्र आदित्य कुमार सकरा से जदयू के विधायक हैं। पूर्व विधायक के निधन की खबर से सकरा विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर है। वे मूल रूप से कांटी विधानसभा अंतर्गत सदातपुर के निवासी थे। सकरा के जदयू प्रखंड अध्यक्ष साधुशरण कुशवाहा ने कहा कि पूर्व...