मैनपुरी, नवम्बर 6 -- मैनपुरी मार्ग पर गुरुवार दोपहर हुए सड़क हादसे में 43 वर्षीय महिला की मौत हो गई। ग्राम नारायणपुर निवासी स्नेहलता पत्नी ओमशरण खाना लेकर खेतों पर पहुंचाने के लिए घर से निकली थीं। जैसे ही वह सकरा के पास सड़क पर पहुंचीं, तभी बाइक सवार युवक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजन आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने स्नेहलता को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...