मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सकरा प्रखंड के मछही गांव निवासी उद्यान रत्न व आत्मा प्रखंड अध्यक्ष सोनू निगम कुमार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को सम्मानित किया। उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री गोबरसही स्थित एक होटल सभागार में आयोजित समारोह में हिस्सा लेने आए थे। यह सम्मान इन्हें कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं परवल की नई किस्म विकसित करने के लिए दिया गया। मौके पर पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, सांसद वीणा देवी, डीएओ सुधीर कुमार, कृषि विभाग के पश्चिमी एसडीएओ डॉ. विकास कुमार, बीएओ प्रफुल्ल सिंह व कृषि विभाग के अधिकारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...