मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वन विभाग की टीम ने मंगलवार को सकरा और कुढ़नी में अवैध चार आरा मिल पर कार्रवाई की। सकरा के बरियापुर, रघुनाथपुर दोनवा समेत तीन मिल पर कार्रवाई की गई। वहीं, कुढनी के माधोपुर सुस्ता स्थित चकभिकी गांव में एक अवैध आरा मिल पर कार्रवाई की गई। वनपाल ने बताया कि सकरा में तीन अवैध आरा मिल के उपकरण को जब्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान वनपाल नवरत्न कुमार झा, वनपाल पल्लवी पुष्पा, वनपाल सलोनी कुमारी, वनरक्षक सोनू कुमार, मो. फैयाज आलम, नितेश कुमार निराला, मंटू कुमार, चिंटू पंडित, पंकज कुमार एवं रूबी कुमारी मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...