मुजफ्फरपुर, जनवरी 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सकरा में गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में वांटेड टॉप टेन की सूची में शामिल शातिर को सोनू को बिहार एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। उसे पुलिस टीम ने सदर थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है। सकरा थाने में रखकर उससे पूछताछ की जा रही है। शातिर सोनू मूल रूप से सकरा थाने के सरैया का निवासी है। उसके खिलाफ लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज है। पुलिस ने बताया कि सकरा थाना के पिपरी चौक के निकट 20 जुलाई 2023 को लूट के दौरान बाइक सवार को गोली मार दी थी। करजा थाना के मंसूरपुर चमरुआ निवासी मो. आजाद और उसका छोटा भाई मो. साहिल ताजपुर से बाइक से आ रहे थे। उसका पीछा कर चार अपराधियों ने पिपरी चौक के पास घेर लिया। उसकी बाइक, पर्स और मोबाइल छीनने का अपराधियों ने...