मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। मिश्रौलिया पंचायत के चाकुलिया बोरिंग के समीप शुक्रवार की रात गोली से घायल आभूषण व्यवसायी मनीष कुमार (25) की हालत गंभीर बनी हुई है। गोली उसके सीने के पास फंसी हुई है। उनका मुजफ्फरपुर शहर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है। चिकित्सक रविवार को ऑपरेशन करने की बात कही है। घटना के दूसरे दिन मनीष के भाई गोलू कुमार ने थाना में आवेदन दिया है। इसमें लूट और हत्या की नीयत से बदमाशों द्वारा गोली मारने की बात कही है। थानेदार राजू कुमार पाल ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है। रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है। घटनास्थल की तस्वीर हो रही वायरल : बदमाशों की गोली से घायल व्यवसायी की तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें गोली लगने के बाद व्यवसायी सड़क पर बैठा हुआ है और उस...