मुजफ्फरपुर, जून 1 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। रसूलपुर मनियारी में शनिवार को आंधी में छत से गिरकर घायल बैजनाथ साह (42) ने रविवार की सुबह मेडिकल में दम तोड़ दिया। भाई रोशन कुमार साह ने बताया कि शनिवार की शाम बैजनाथ छत पर कपड़ा उतारने गया था। इसी दौरान आंधी में वह छत से गिर गया। उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह मजदूरी करता था। मेडिकल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पूर्व मुखिया सीताराम राय ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...