कन्नौज, जनवरी 19 -- सकरावा। सकरावा के मोहल्ला सदर बाजार में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत सुशील राठौर के घर से की गई। जूनियर इंजीनियर दिलीप शर्मा ने मीटर पर माला और अगरबत्ती लगाकर शुभारंभ किया तथा उपभोक्ता सुशील राठौर को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इसके बाद मोहल्ले के कई अन्य घरों में भी स्मार्ट मीटर लगाए गए। जेई दिलीप शर्मा ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने से मीटर रीडरों की मनमानी पर अंकुश लगेगा। उपभोक्ता अब जितनी बिजली खर्च करेंगे, ठीक उतना ही बिल आएगा। इससे बिजली की बर्बादी रुकेगी और बिलिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी। कार्यक्रम में राजा बर्मा, प्रभात दुबे सहित स्थानीय कई लोग मौजूद रहे। क्षेत्रवासियों ने इस पहल का स्वागत किया है और इसे बिजली विभाग की उपयोगी योजना बताया है। जल्द ही पूरे सकरावा क्षेत्र में स्मार्ट मीटर...