मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सकरा में जदयू की टिकट से पहली बार मैदान में उतरे आदित्य कुमार ने अपने पिता अशोक कुमार चौधरी की जीत के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। 2020 के चुनाव में जदयू के अशोक कुमार चौधरी ने सिर्फ 1537 वोटों के अंतर से जीती थी। इस बार आदित्य ने 98723 वोट लाया और पिता से दस गुना अंतर से प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उमेश कुमार राम को 15050 वोटों से शिकस्त दी। सकरा में जदयू के इस बार त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे होने की चर्चा थी, लेकिन परिणाम आने के साथ सारी अटकलें निराधार साबित हुई। पिछली बार भी यह सीट जदयू की झोली में थी। सकरा में जदयू, कांग्रेस और जनसुराज के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही थी, लेकिन जनसुराज की रेणु कुमारी उर्फ रेणु पासवान को उम्मीद के विपरीत महज 6414 वोट ही मिले। यहां से महागठबंधन को एंटी इंकम्बेंसी...