बेगुसराय, जुलाई 25 -- चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। सकरबासा पंचायत के गढ़सायल गांव से गुजरने वाली फुदिया वाहा में स्नान के क्रम में डूबने से 12 वर्षीय पांडव कुमार की मौत हो गई। वह उपेन्द्र यादव का पुत्र बताया गया है। उसके डूबने की खबर फैलते ही ग्रामीण फुदिया वाहा के पास पहुंचे और उसमें छलांग लगा कर उसे बचाने की कोशिश करने लगे। लगभग पांच से सात मिनट बाद उसे बाहर निकाला गया। वहां पर ग्रामीण चिकित्सक ने उसके जीवित होने की बात कही तो उसे ईलाज के लिए सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सक ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। इस घटना पर मुखिया सुरेन्द्र राम, सरपंच श्यामल कुमार, मो जाकिर, राधाकृष्ण यादव, रौशन कुमार, भरत यादव आदि ने शोक...