बेगुसराय, जून 25 -- चेरियाबरियारपुर। प्रखंड क्षेत्र के सकरवासा गांव की मुख्य सड़क जर्जर हालत में रहने के कारण राहगीरों को परेशानी होती है। करीब डेढ़ किलोमीटर तक यह गांव फैला हुआ है। पूरी तरह सड़क जर्जर हालत में वर्षों से पड़ा हुआ है। रंजीत कुमार, रौशन कुमार, राजीव कुमार, संजय कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया कि जब से सड़क का निर्माण कार्य किया गया है तब से ही गिट्टी उड़ने लगी है। गिट्टी इतनी उड़ी हुई है कि सड़क पर चलना मुश्किल होता है। ग्रामीण इलाकों में खासकर युवा, वृद्ध व महिला सुबह सबेरे टहलना पसंद करते हैं। उन सभी लोगों के पैर में गिट्टी करने के कारण परेशानी होती है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की गुणवत्ता पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की ध्यान नहीं रहती है। इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है। ग्रामीणों ने इसे दुरुस्त करने की मांग अधिकारी...