प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 15 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जिला गंगा समिति एवं पर्यावरण की बैठक में अध्यक्षता कर रहे डीएम शिव सहाय अवस्थी ने कहा कि सकरनी नदी के दोनों ओर से बेहतर प्रजाति के बांस लगवाए जाएं। कछुवा संरक्षण के लिए चिनौरा ग्राम पंचायत में स्थायी व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। डीएफओ ने बताया कि वर्ष 2025-26 के पौधरोपण के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। डीएम ने कहा कि लक्ष्य को ध्यान में रखकर सभी विभाग अपनी तैयारियां कर लें। उन्होंने नदी में ठोस अपशिष्ट को बहने से रोकने, नदी का विकास वनीकरण, जनजागरूकता कार्यक्रम, गंगा ग्राम, जैव विविधता आदि की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा, सीआरओ अजय तिवारी, डीएफओ जेपी श्रीवास्तव, डीआईओएस ओमकार राणा, डीसी मनरेगा अश्वनी सोनकर आदि मौजूद रहे। ...