विकासनगर, मई 5 -- साहिया के सकनी गांव में देव डोलियों के दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। रात्रि प्रवास के बाद सोमवार को देव डोलियां सकनी गांव पहुंची। जहां लोगों ने देव-डोलियों की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि मांगी। जौनसार बावर में मन्नत पूरी होने पर देव डोलियां रात्रि प्रवास पर घर-घर आमंत्रित की जाती हैं। सकनी निवासी पूरण सिंह पंवार ने बताया कि उन्होंने कई वर्ष पूर्व महासू मंदिर पंचरा (भंजरा) में सुख-समृद्धि की कामना की थी। जिसके पूर्ण होने पर देवता को अपने घर रात्रि प्रवास पर आमंत्रित करने का संकल्प लिया था। मनोकामना पूर्ण होने पर सोमवार को परिवार के लोग देव डोलियों को लेने महासू देवता मन्दिर पंचरा (भंजरा) पहुंचे। जहां महासू देवता मंदिर समिति और ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। सोमवार को शुभ मुहुर्त पर देव पुजारी कुलदीप शर्मा और अन्य...