बदायूं, अप्रैल 20 -- क्षेत्र के सकतपुर के बेला गांव में बौद्ध कथा और शादी समारोह के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने अब दोनों पक्षों की ओर से कुल 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। एक पक्ष की ओर से सात, जबकि दूसरे पक्ष ने 10 लोगों के खिलाफ नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं एक पक्ष ने पुलिस पर निष्पक्ष कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव कर हंगामा किया था। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एक पक्ष के महिपाल पुत्र मैकूलाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 17 अप्रैल की शाम करीब 9:00 बजे वह गांव में भगवान बुद्ध की कथा कर रहे थे। तभी उनके गांव के ओमेंद्र पुत्र शेर सिंह, सीताराम पुत्र नत्थू, नन्हे पुत्र रामेश्व...