सिद्धार्थ, मई 28 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुसतान टीम। इटवा तहसील क्षेत्र के सकतपुर गांव में प्रस्तावित बांध निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। गांव के उत्तर दिशा में बूढ़ी राप्ती नदी और गांव के बीच बनाए जा रहे बांध के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने तहसील में पहुंचकर तहसीलदार को चार सूत्री ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने अविलम्ब बांध निर्माण कार्य रोकने की मांग की। ग्रामीणों का साफ कहना है कि बांध का निर्माण उनकी कृषि भूमि और आजीविका के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। उनका आरोप है कि जिस दिशा में बांध प्रस्तावित है वहां इसकी कोई जरूरत नहीं है। बांध बनने की स्थिति में दर्जनों किसान परिवारों की उपजाऊ भूमि डूब क्षेत्र में आ जाएगी। इससे खेती-किसानी पर सीधा असर पड़ेगा। गांव के कंचन देवी, रमेश प्रजापति, मुरारी यादव, बेकाऊ, अशर्फी लाल वरुण और...